कांग्रेसियों ने की बिजली, पानी, शिक्षा निःशुल्क देने की मांग

Haridwar News
Spread the love

बसों का बढ़ा किराया तुरंत वापस ले सरकार-इरफान
हरिद्वार, 26 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व महासचिव हाजी इरफान अली भट्टी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की जनता को बिजली, पानी, शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बसों के बढ़ाए गए किराए को वापस लेने की मांग भी की। इरफान भट्टी ने कहा कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड की जनता को बिजली, पानी व शिक्षा मुफ्त प्रदान की जाए। दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को दौ सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है। ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद उत्तराखण्ड में विद्युत दरें बेहद अधिक हैं। सरकार को प्रदेश की बढ़ायी दरों को वापस लेकर जनता को कम से कम 200 यूनिट बिजली मुफ्त देनी चाहिए। उत्तराखण्ड में जल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने के बावजूद भारी भरकम जल बिल वसूले जा रहे हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग महंगाई के इस दौरान में भारी भरकम बिलों को भुगतान करने में स्वयं को असमर्थ पा रहा है। रसोई गैस सिलेंडर की दरों को भी पूर्व की भांति किया जाए। निजी शिक्षण संस्थाओं द्वारा किए जा रहे अभिभावकों के शोषण पर रोक लगाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में दिल्ली की तर्ज पर परिवर्तन कर सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जाए। प्रदेश में स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था लागू की जाए। इरफान भट्टी ने यह भी कहा कि छात्रों को बसों में निःशुल्क यात्रा का लाभ भी प्रदान किया जाए। प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाए। राजीव चैधरी व अरशद ख्वाजा ने कहा कि प्रदेश में बढाए गए जमीनों के सर्किल रेट को कम कर जनता को राहत प्रदान की जाए। जिससे आम आदमी अपने घर का सपना पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि कलियर शरीफ का प्रदेश का पांचवा धाम घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि काफी समय से ज्वालापुर वासी कुंभ क्षेत्र में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। इसलिए पूरे ज्वालापुर क्षेत्र को कुंभ क्षेत्र में शामिल किया जाए। जिससे कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ ज्वालापुर की जनता को मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मनोज गोस्वामी, चांद खां, शाहनवाज, अमित कुमार, अब्दुल रहमान, इरफान अब्बासी, मिर्जा नौशाद बेग, निसार अब्बासी, फुरकान, अख्तर, लालू शाह, सोनू, ताज, रोशनी, ममता, सीता, शीला, मोना, बबीता, नूर आलम, सुनील, सलमान, शमीम भट्टी, तौफीक, अमजद, आशिक हुसेन, जाकिर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *