एआईसीटीई ने दी इंजीनियरिंग संकाय को कोर्स शुरू करने की मान्यता
हरिद्वार, 24 जून। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने एमटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शुरू करने की मान्यता प्रदान की है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय को एआईसीटीई से मान्यता मिलने के बाद विवि में एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 18 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विवि में एमटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स पहले से संचालित है। इस वर्ष सत्र 2025 -26 से कन्या गुरुकुल में छात्राओं के लिए भी बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग शुरू किया गया है ।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर हेमलता ने आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि विवि में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एमटेक शुरू होने से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहे छात्रों को इसका लाभ मिलेगा
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि इंजीनियरिंग संकाय नई तकनीकों के साथ शिक्षा पर कार्य कर रहा है और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। उन्होंने संकायाध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाई दी। संकायाध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा ने मान्यता मिलने पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह छात्रों के लिए सुनहरा मौका है। वित्ताधिकारी प्रोफेसर राकेश जैन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को लाभ होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रभात कुमार, प्रोसेसर नवनीत, प्रोफेसर ब्रह्मदेव, प्रोफेसर करमजीत भाटिया, प्रोफेसर विवेक गुप्ता, प्रोफेसर देवेंद्र गुप्ता, प्रोफेसर वीके सिंह, डा.सुनील पवार, डा.एमएम तिवारी, डा.नितिन कंबोज डा. अजय मलिक, डा.संजीव लांबा, डा.धर्मेंद्र बालियान आदि ने भी बधाई दी।
