तनवीर
हरिद्वार, 23 अगस्त। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मौहर्रम के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। पत्र के राव आफाक अली ने कहा है कि 29 अगस्त को मौहर्रम है। मौहर्रम में मुस्लिम समाज द्वारा ताजियों के साथ जुलूस निकाले जाते हैं। लेकिन मौहर्रम को लेकर सरकार ने अभी तक कोई गाइड लाईन जारी नहीं की है। कोरोना महामारी के चलते शायद प्रशासन की ओर से जुलूस निकालने की अनुमति ना दी जाए।
लेकिन परम्पराओं को देखते हुए ताजियों को करबला तक ले जाने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि एक ताजिए को चार लोग करबला तक ले जाते हैं। जिसमें उनके बीच तीन तीन गज की दूरी बनी रहती है। जिससे कोविड के दिशा निर्देशों का पालन भी हो जाएगा। इसलिए मौहर्रम से पूर्व जिले के मुस्लिम धर्मगुरूओं व समाज सेवियों की बैठक बुलाकर जल्द से जल्द दिशा निर्देश जारी किए जाएं। राव आफाक अली ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से भी मौहर्रम के दौरान कोविड 19 दिशा निर्देशों के तहत सभी नियमों का पालन कराने की अपील करते हुए कहा कि जन सहयोग से ही कोरोना महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है।