धूमधाम से उड़ान कोचिंग इंस्टिट्यूट के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उड़ान कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रबंधक रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ रविंद्र शर्मा ने किया। तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए देश के अमर शहीदों के बलिदान को याद कियातिरंगा यात्रा विष्णु गार्डन से देवपुरा चौक पर समाप्त हुई।

प्रबंधक रविंद्र शर्मा ने कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों से देश को आजादी मिली। युवा पीढ़ी को अमर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। राष्ट्रहित में युवाओं को योगदान देने की आवश्यकता है देश की एकता अखंडता को लेकर सभी को प्रयासरत रहना चाहिए। रविंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षित समाज ही देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकता है। युवा पीढ़ी इंजीनियर डॉक्टर वैज्ञानिक बन देश का नाम रोशन करने में अपना योगदान दें।

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपनी गौरवशाली परंपराओं का निर्वाहन करना चाहिए। प्रत्येक युवा के दिल में देशभक्ति का जज्बा हो देश की उन्नति प्रगति में मिलजुल कर ही प्रयास किए जा सकते हैं। रविंद्र शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक युवा का देश के प्रति मार्गदर्शन कर रहे हैं।

युवा पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होगा देश के अमर शहीदों के बलिदानों को सदैव याद रखा जाएगा। छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में देश देश के अमर शहीदों के बलिदानों को याद करते हुए वीर शहीदों के नारे लगाये।

इस दौरान विवेक कौशिक, नितिन कर्णवाल, सचिन गौतम ,आकाश शर्मा, राजेंद्र, आशु ,सुनील आदि ने भी तिरंगा यात्रा मे शामिल छात्र-छात्राओं को अमर शहीदों के बलिदान से अवगत कराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *