लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार,:-धर्मनगरी हरिद्वार में मुल्तान संगठन से जुड़े लाखों लोगों ने हर की पैड़ी पर गंगा को दूध चढ़ाया और मां गंगा के साथ दूध की होली खेली। हर साल मुल्तान जोत महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें देश के कई राज्यों से मुल्तानी समाज के लोग लाखो की तादाद में हरिद्वार पहुंचे हैं।
सुबह के समय हर की पैड़ी पहुंचे अखिल भारतीय मुल्तान संगठन से जुड़े श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर हजारों लीटर दूध अर्पित कर फूलों की होली खेली। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से मुल्तान जोत की परंपरा चली आ रही है। इस बार 114वां मुल्तान जोत महोत्सव मनाया जा रहा है। दूध से होली खेलने के बाद शाम को सभी श्रद्धालु मां गंगा में जोत प्रवाहित करेंगे।
अखिल भारतीय मुलतान संगठन के अध्यक्ष डा.महेंद्र नागपाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भव्य सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ हवन, यज्ञ एवं सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गंगा मां के साथ लाखों लोगों ने दूध की होली खेली।