तनवीर
हरिद्वार, 29 जून। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा वार्ड 13 में नवोदय नगर स्थित उदय एन्क्लेव और खालसा कालोनी में दो प्रमुख सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़कों और नालियों का निर्माण शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों ने पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा का स्वागत किया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा विकास कार्य उनकी प्राथमिकता है। जनता ने उन पर जो विश्वास जताया है, उसे हर स्तर पर निभाने के लिए वे संकल्पबद्ध हैं। सड़कों व नालियों का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर के अन्य वार्डों में भी तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। साथ ही कई अधूरे पड़े स्ट्रीट लाइट्स, सीवर लाइन, पार्कों का सौंदर्यकरण आदि कार्यो को भी पूरा किया जाएगा।
इस दौरान सभासद दीपक नौटियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी व बिन्दर पाल, मंडल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, श्वेत सिंह, महामंत्री पंकज चौहान, पवन सैनी, प्रमोद तिवारी, शिवसिंह नेगी, मनोज नेगी, बलवंत जीना, पुनीत सिंह, गौरव गुर्जर, देव विख्यात भाटी, अजय मलिक, रवि वर्मा, महेंद्र रावत, मन्नू, आशा, भागेशवरी, नरेंद्र, रिंकु कृष्णा, प्रणय चौरसिया, संचित डागर, सुधांशु राय, जोगिंदर पंवार, रविन्द्र उनियाल, नरेंद्र, वीरू, भुवन डिमरी, दीपा नेगी, नीतू रावत, अंजू रावत, सुप्रिया, प्रकाश साह, मुनेश्वर पंडित, बबलू पंडित, विश्वास, गोविंद, अनुराधा शर्मा, नीतू झा, सरिता कुशवाहा, श्वेता रघुवंशी, अरूणा माथुर, लक्ष्मी गुप्ता, दिव्या पांडे, नीलम रावत, दीपा कुंवर, सुनीता रावत, मनोज मिश्रा, भुवनेश्वरी भट्ट, सरस्वती देवी, अश्वनी शर्मा, गौतम पाल, नीरज प्रेमी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


