तनवीर
हरिद्वार:-पीठ बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंची नगर निगम टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके चलते कुछ जगह अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम टीम को पीछे हटना पड़ा। व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है।
बरसात से पहले नाले नालियों की सफाई होनी है। हालांकि व्यस्त बाजारों में दुकानदारों ने नाले नालियों पर स्लैब डालकर पक्का निर्माण कर चुके है। नगर निगम की टीम सहायक नगर आयुक्त् ऋषभ उनियाल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने ज्वालापुर पीठ बाजार पहुंची। टीम ने एक ओर से दर्जन भर दुकानों के अस्थायी अतिक्रमण को हटाया ही था कि क्षेत्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे।
व्यापारियों की मांग थी कि उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने को एक सप्ताह का समय दिया जाए। इस पर नगर निगम की टीम ने अभियान को बीच में ही रोक दिया। सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने बताया कि नाले नालियों पर किए अतिक्रमण चिह्नित करने को आज को टीम भेजी जाएगी। अभियान के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक अर्जुन सिंह, अतिक्रमण प्रभारी आदित्य, क्षेत्रीय पर्यावरण पर्यवेक्षक आदि मौजूद रहे।