तनवीर
हरिद्वार, 16 मार्च। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप वार्ड 10 में गली नं.1 में दो आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक आदेश चौहान ने संयुक्त रूप से किया। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा और विधायक आदेश चौहान का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और आभार जताया।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि सड़कें बनने से स्थानीय लोगों को यातायात में सुविधा होगी और क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सड़क निर्माण से क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, केशव नगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल, सभासद रमेश पाठक, राधेश्याम कुशवाहा, अनमोल चौहान, रेखा शर्मा, ऋषभ शर्मा, पवनदीप संदीप सिंघानिया, पंकज चौहान, गौरव गुजर, गौरव रौतेला, विशाल सिंह, अशोक चौहान, सनोज, राजनाथ यादव, रितु ठाकुर, रिना नेगी, निर्मला चिल्लवाल, राजकुमार, जितेंद्र राय, राज भट्ट, रणधीर सिंह, आत्मा सिंह, हमेश्वर चौबे, मनोज कुमार, रिंकू सिंह, दिनेश बावरी, शिवशंकर पांडे, राजेश दुबे, ऋषिपाल चौहान, मानसिंह, रमेश चौबे, सुधांशु राय, रोहित चौहान, पंकज चौहान, मनसामानी त्रिपाठी, अंकुर यादव, सोढीराम, कामेश्वर चौबे, मोहित चौहान, लालमणि तिवारी, उमेश पाठक, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


