तनवीर
हरिद्वार, 25 अप्रैल। लकसर कोतवाली पुलिस ने नशीले इंजेक्शन समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लकसर क्षेत्र से विक्की उर्फ विक्रान्त पुत्र चरण सिंह निवासी भूरनी खतीरपुर थाना लक्सर को नशीले इंजेक्शन समेत दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई हरीश गैरोला, कांस्टेबल अरविन्द चंदेल, प्रकाश चन्द शामिल रहे।