तनवीर
हरिद्वार, 22 अप्रैल। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डा.संजीव मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथी मेयर किरण जैसल एवं विशिष्ट अतिथी एमएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी मेयर किरण जैसल ने कहा कि गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाने वाले महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद के पात्र हैं।
डा.सुनील कुमार बत्रा ने छात्रों को गंगा स्वच्छता एवं निर्मलता बनाए रखने की शपथ दिलायी और आशीर्वाद प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव मेहरोत्रा गंगा भारत कि जीवन रेखा है। गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाए रखना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। नमामि गंगे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा.शंकुज राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.युवराज, डा.सविता कर्नाटक, डा.अजय उनियाल, डा.भगवती प्रसाद पुरोहित, डा.रूबी तबस्सुम, डा.किरन त्रिपाठी, डा.स्मिता बसेड़ा, डा.संजीव शर्मा, डा.प्रीतम कुमारी, डा.अर्चना वालिया, डा.रूबी ममगाई, डा.प्रीतम सिंह, डा.नितिज्ञा वर्मा, डा.विशाल कुमार शर्मा, डा.गंगोत्री व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।