तनवीर
हरिद्वार, 1 जनवरी। नववर्ष के उपलक्ष्य में नैनसी फाउंडेशन की कार्यकर्ता आशा मलिक ने हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आशा मलिक ने कहा कि मिलजुल किसी आयोजन में सम्मिलित होने से खुशीयां बढ़ती हैं। इसी के दृष्टिगत नववर्ष पर धर्मनगरी की यात्रा पर आए श्रद्धालु भक्तों को मां भगवती दुर्गा का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि नैनसी फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश चौहान के सानिध्य में मानव कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। आशा मलिक ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। सभी को मानव कल्याण में योगदान के लिए तत्पर रहना चाहिए।


