तनवीर
हरिद्वार, 3 अगस्त। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर राष्ट्रीय धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल का मोती की माला, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। राष्ट्रीय धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बयाल के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस व प्रशासन ने एकजुट होकर जिस प्रकार विशाल कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया है। वह प्रशंसनीय है।
जिला प्रशासन और पुलिस की कुशल रणनीति के चलते मेले के दौरान स्थानीय लोगों व व्यापारियों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान हरिद्वार धर्मशाला समिति के अध्यक्ष महंत भीमसेन, डा.हर्षवर्धन जैन, मनोज, शिव कुमार शमार्, जीप यूनियन के अध्यक्ष गोपाल प्रधान, विजय शर्मा, रमेश भाई ठक्कर, श्रीनिवास पांडे आदि शामिल रहे।