तनवीर
जनहित के मुद्दों को लगातार उठाया जाएगा:- बाघम्बरी शर्मा
हरिद्वार, 11अक्तूबर। समाजसेवी बाघम्बरी शर्मा ने नेशनल हाईवे अथाॅरिटी के प्रोजेक्ट निदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर प्रेम नगर आश्रम पुल के समीप सतनाम साक्षी घाट के सामने सड़कों की अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की। ज्ञापन में बाघम्बरी शर्मा ने सड़क के दोनों और ढलाननुमा स्पीड ब्रेकर बनाने, रात में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, नहर की तरफ गार्डर लगाए जाने और ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने की मांग की।
बाघम्बरी शर्मा ने कहा कि सतनाम साक्षी घाट के सामने दिल्ली ऋषिकेश नेशनल हाईवे से कनखल के लिए भी लिंक मार्ग है और यहां पांच सड़कों का मेल बनता है। यह स्थान महत्वपूर्ण होने के साथ दुर्घटना प्रभावित भी हैं। कनखल और प्रेमनगर पुल की तरफ से बड़ी संख्या में लोग पैदल घूमने आते हैं। सड़क पर हर तरफ से तेज रफ्तार से दौड़ती गाड़ियों से दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है।
कुछ समय पहले ही ऋषिकेश से आ रही एक गाड़ी सीधे गंग नहर में समा गई थी। हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट निदेशक द्वारा संज्ञान लेते हुए स्टॉप ब्रेकर बनाए जा चुके हैं। और शीघ्र ही अन्य कार्यों को पूर्ण किए जाने के लिए भी आश्वासन दिया गया है।