पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


योग गंगा ने एसएमजेएन कालेज में आयोजित किया गया पौधारोपण कार्यक्रम
हरिद्वार, 4 नवम्बर। एसएमजेएन कालेज प्रांगण मे आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के सानिध्य में योग गंगा द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें योग गंगा के सदस्यों सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि वृक्ष हमारी जीवन रेखा है। ग्लोबल वार्मिंग तथा बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए सबको अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और उन्हें खाद पानी देकर वृक्ष बनने में सहायता करनी चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि वृक्ष ही हमारे प्राकृतिक एयर कंडीशनर तथा प्यूरीफायर हैं।

प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि मनुष्य का पेड़ों से बहुत गहरा संबंध है। श्वसन क्रिया से हम जो कार्बन ऑक्साइड छोड़ते हैं वृक्ष उसे ग्रहण करते हैं और वृक्ष जो आक्सीजन छोड़ते हैं उसे हम ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य और वृक्षों के मध्य एक निरंतर चलने वाला संबंध एक अनवरत सहभागिता है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए प्रयास भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन रूपी फल देंगे।

डा.संजय माहेश्वरी ने योग गंगा की ओर से आए लक्की वालिया, वंशदीप वालिया, कुलदीप वालिया, शीतल वालिया तथा शिवानी वालिया को पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान प्रो.विनय थपलियाल, डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डा.रेनू सिंह, कार्यालय अधीक्षक मोहनचंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *