विडियो:-नेपाली समाज ने किया दर खाने का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 अगस्त। नेपाली समाज की और से दर खाने का आयोजन किया गया। मुल्तान भवन में आयोजित कार्यक्रम मे सैकड़ों पुरूष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पारंपरिक नेपाली वेशभूषा में शामिल हुए और नेपाली व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों पर नृत्य किया। मुल्तान भवन के प्रबंधक नारायण शर्मा ने बताया कि नेपाली संस्कृति के अनुसार तीज पर्व के अवसर महिलाएं अपने मायके आती है। विदाई के अवसर पर मायके आयी बेटियों को अन्य उपहारों के साथ खाने का सामान भी दिया जाता है। इसे ही दर खाना कहा जाता है।

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि नेपाली समाज जड़ों से जुड़े रहकर अपनी संस्कृति का पालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि नेपाली समाज एकजुट होकर विभिन्न पर्वो का आयोजन करता है। जिससे युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके। गोरखाली महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा पांडे ने बताया कि तीज के उपलक्ष्य में 24 सितम्बर को बैरागी कैंप में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में नेपाली समाज के लोग शामिल होंगे।
कार्यक्रम मे स्वामी हरिहरानन्द, स्वामी सुतिक्षण मुनि, महंत दिनेश दास, पदम प्रसाद सुबेदी, नारायण शर्मा, लोकनाथ सुबेदी, कमल खड़का, विजय शर्मा सुबेदी, सुशील पाण्डेय, शमशेर बहादुर बम, गगन भंडारी, कमला सुबेदी, शारदा सुबेदी, पदमा पाण्डेय, रेखा शर्मा, तनुजा पाण्डेय, मन्दिरा भंडारी, कल्पना बोहरा, लक्ष्मी पौड़ेल, लक्ष्मी घिमेरे, चंपा, भावना सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *