संतोष
हरिद्वार, 19 मार्च। श्री अवधूत मंडल आश्रम हीरादास हनुमान मंदिर के प्रांगण मे महामंलेश्वर स्वामी डा. संतोषानांद महाराज के सानिध्य मे संकल्प सेवा परमो धर्म की अध्यक्षा रंजीता झा के नेतृत्व व सचिव तरुण शुक्ल के संयोजन मे भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का संकल्प परिवार द्वारा पगड़ी पहनाकर, शाल ओढाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा व जिला मंत्री मोहित वर्मा का भी माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद महाराज ने आशुतोष शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा और केंद्र तथा राज्य सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में आशुतोष शर्मा अहम भूमिका निभाएंगे और उनके नेतृत्व में भाजपा जिले में और मजबूत होगी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है। उसका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए पाटी का नीतियों का प्रचार प्रसार और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में योगदान करेंगे।
सम्मान समारोह मे संकल्प परिवार के वरिष्ठ सदस्य शशिभूषण पांडेय, सलाहकार विनोद कुमार त्रिपाठी, हरिनारायण त्रिपाठी, विवेक तिवारी, ऐश्वर्य पाण्डेय, जितेश मिश्र, सचिन चौधरी, योगेश चौधरी, धर्मेंद्र, सुधा राठौर, अर्चना झा, चारु शुक्ला, विनीता चौहान, खुशबू मिश्रा, तीला देवी आदि मौजूद रहे।


