संजय वर्मा
हरिद्वार, 30 नवम्बर। नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों तेज हो गयी हैं। हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट को ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग कर रहे ओबीसी समाज की बैठक रविवार 1 दिसम्बर को ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में आयोजित की जाएगी। बैठक के संयोजक और ओबीसी समाज के नेता डा.प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में ओबीसी समाज से एकजुट होकर सरकार और प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में ओबीसी समाज से जुड़ी विभिन्न बिरादरियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।