विडियो:-संत शिरोमणि श्री गुरू रविदास मंदिर के पदाधिकारियों ने किया एमबीबीएस में चयनित छात्रा को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love


हरिद्वार, 15 जनवरी। नीट-2025 परीक्षा उर्त्तीण कर एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में दाखिला मिलने पर भेल में वरिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत बृजेश कुमार की पुत्री जिज्ञासा ने भेल सेक्टर-1 स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर जिज्ञासा को सम्मानित किया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखपाल सिंह ने कहा कि जिज्ञासा का एमबीबीएस में चयन होना हरिद्वार जनपद के लिए गौरव का विषय है। महासचिव प्रमोद अदालती ने प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए कहा कि मंदिर समिति सदैव प्रतिभाओं का सम्मान करती रही है। कोषाध्यक्ष कमल सिंह ने बताया कि जिज्ञासा की बचपन से ही गुरु रविदास मंदिर में आस्था रही है। मंदिर समिति की और से जिज्ञासा के पिता बृजेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।

राजेंद्र देवल, सत्यपाल शास्त्री, आकाशवाणी कलाकार गुलाब राय, मंजीत सिंह, अरविंद कुमार, रविन्द्र कुमार, विनय दावडे, संजीत कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, धीर सिंह, धर्मवीर सिंह, जितेंद्र, धर्मराज, तीर्थपाल रवि, पवन कुमार ने भी जिज्ञासा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि जिज्ञासा की सफलता से अन्य छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *