नववर्ष पर नगर निगम कर्मचारियों ने लिया निष्ठा और लगन से कार्य करने का संकल्प

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


कर्मचारियों के नियमितीकरण पर जताया सीएम धामी का आभार
हरिद्वार, 2 जनवरी। नगर निगम में कार्यरत संविदा, दैनिक व तदर्थ रूप से कार्यरत कर्मचारियांे ने नववर्ष पर निष्ठा और लगन से कार्य करने का संकल्प लिया और 2008 से 2018 तक 10 वर्ष की सेवा करने वाले कर्मियों को नियमित करने के सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। नगर निगम स्थित यूनियन कार्यालय में नववर्ष मनाने के लिए एकत्रित हुए सभी कर्मियों ने राजेंद्र श्रमिक के नेतृत्व में मेयर किरण जैसल, मेयर प्रतिनिधि सुभाष जैसल, नगर आयुक्त नन्दन कुमार तथा उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी व उनकी टीम का नियमितीकरण प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा नव वर्ष कि शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मोर्चे की ओर से सभी कर्मचारी साथियों को मिष्ठान वितरित कर नव वर्ष की बधाई दी। स्वास्थ्य कारणों से मोर्चे मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर की अनुपस्थिति के चलते संयोजक राजेंद्र श्रमिक के संचालन में संपन्न हुए कार्यक्रम में बीएमएस नेता प्रवीण तेश्वर का सहयोग भी सराहनीय रहा।

इस अवसर पर सलेकचंद, राजू खैरवाल, नानकचंद पीवाल, प्रवीण कुमार, मनोज छाछर, बलराम चौटाला, सुभाष खैरवाल, आनंद कांगड़ा, सतीश चौटाला, गोवर्धन, मोतीराम, कुलदीप कांगड़ा, प्रदीप कुमार, संदीप भगत, मुकेश चंचल, प्रमोद कुमार, काका, जुगनू कांगड़ा, मुन्ना, राधे, बबली, ममता, श्यामी, दीपक तेश्वर, राजेश खैरवाल, प्रदीप खैरवाल, चमन लाल, विपिन बाजपेई, रमाकांत, गौतम कुमार, बृजेश, बिरजू, दुर्गेश, रेंडु, अजीत, सुनील खैरवाल, लोकेश चौटाला, संजय कुमार, अमित, सुनील चनालिया, काजल, मनोज, भूषण, प्रमोद, रोहित, उमेश कुमार, सुनील शर्मा, संजीव शर्मा, रामचंद्र शिवकुमार आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *