तनवीर
हरिद्वार। जिले में अज्ञात शवों की पहचान की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आयोजित शिविर में जनपद की सभी कोतवालियों और थानों से दो-दो पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को अज्ञात शवों के फिंगरप्रिंट सुरक्षित एवं तकनीकी ढंग से लेने की विधि सिखाई। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ अक्षय कुमार ने पुलिसकर्मियों को बारिकी से प्रशिक्षण दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि पुलिस के सामने कई बार चुनौती आती है जब अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाती। फिंगरप्रिंट तकनीक इस समस्या को दूर करने का एक प्रभावी माध्यम है। इससे न सिर्फ पहचान तेजी से होगी बल्कि परिजनों को भी समय पर जानकारी मिल सकेगी। इस तकनीक से शव की पहचान सुनिश्चित करने में आसानी होगी और परिजनों तक सूचना जल्दी पहुंचाई जा सकेगी।