तनवीर
हरिद्वार, 20 सितम्बर। भूपतवाला वार्ड 2 की निवर्तमान पार्षद सुनीता शर्मा ने जीडीपुरम वाली गली में सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया। सुनीता शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता द्वारा लंबे समय से सीवर लाइन की मांग की जा रही थी। विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से सीवर लाइन का कार्य शुरू हो गया है। इससे स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार देश का चहुंुमुखी विकास कर रही है।
भूपतवाला में सरकारी अस्पताल, राजकीय महाविद्यालय, स्पोर्ट जोन और सीवर लाइन कार्य शुरू होने से क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर है। भाजपा नेता विदित शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में उनके विचारों को लेकर उत्तराखंड सरकार कार्य कर रही है। आम जनमानस का अन्य राजनीतिक दलों से विश्वास उठ चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने जिन वादों को लेकर जनता के बीच में चुनाव में गई थी। उन सभी वादों को पूरा भाजपा सरकार ने पूरा किया है। आगामी निकाय चुनाव में भाजपा भारी जीत हासिल करेगी।
विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रचार प्रमुख सतनाम सिंह ने कहा कि भाजपा पर गरीब, वंचित, शोषित जनता पूरा विश्वास रखती है। भाजपा कार्यकर्ता राशन कार्ड, विधवा पेंशन सत्यापन अभियान आदि शिविर आयोजित कर सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर उमेश सिंह चौहान, संजय पारीक, महीषानंद, मक्खन सिंह, रेनू सिंह, गीता कंसल, भावना शर्मा, हरीश, सुखविंदर शर्मा, मिलन, तनिष्क शेट्टी आदि कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।