कांग्रेस छोड़ आजाद समाज पार्टी में शामिल हुए पप्पू वाल्मीकि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 मई। कांग्रेस नेता संजय खैरवाल (पप्पू वाल्मिीकि) आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। बाल्मिीकि बस्ती ज्वालापुर में आयोजित आजाद समाज पार्टी की सभा में पप्पू वाल्मिकी ने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर आजाद समाज पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के मार्गदर्शन में कार्य कर रही है। जहां दलितों, अल्पसंख्यकों का कोई नेता साथ नहीं देता। वहां सांसद चंद्रशेखर साथ रहते हैं और दलित, पिछड़ों, मजदूर की आवाज को संसद में उठाते हैं।

महक सिंह ने कहा कि संगठन के दरवाजे सदैव सभी के लिए खुले हुए हैं। बाबा साहेब ने दलितों को अधिकार दिए। लेकिन आज की सरकार सारे अधिकार छीन रही है। उन्होंने कहा कि एकजुटता में शक्ति है, अपनी शक्ति को पहचानो। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए लेकिन दलित अभी भी आजाद नहीं हुआ। दलितों का शोषण जारी है। पप्पू वाल्मीकि ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां दलितों का शोषण करती हैं। समाज का व्यक्ति किसी बड़े पद पर पहुंच जाता है तो अपने समाज को ही भूल जाता है।

लेकिन सांसद चंद्रशेखर समाज के प्रति जागरूक हैं और उनके कार्यों को देखते हुए उन्होंने आजाद समाज पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। पप्पू वाल्मीकि के साथ आजाद समाज पार्टी की सदस्यता लेने वालों में गजेन्द्र वाल्मीकि, वरुण वाल्मीकि, ऋषभ वाल्मीकि, अरविंद वाल्मीकि, अभिषेक वाल्मीकि, मनु वाल्मीकि, सूरज वाल्मीकि, ऋतिक वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, अनूप वाल्मीकि, आकाश वाल्मीकि, अजीत वाल्मीकि, गौरव वाल्मीकि, वासु वाल्मीकि, रजत वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, अंकित वाल्मीकि शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव सचिन वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष राशिद, कन्हैया चंचल, लोकेश कुमार, रिहान, अरमान, हरमीत, अनमोल, लक्ष्य, शिवांग, अमित, कार्तिक, निखिल, जसबीर, संदीप, राजन, करन, रामभरोसे, सुनील, मंथन, आशीष आदि मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *