पार्षद कैलाश भट्ट के साथ उनके बड़े भाई प्रकाश चंद्र भट्ट भी हुए कांग्रेस में शामिल

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 11 जनवरी। दो दिन पूर्व कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए वार्ड 6 के पार्षद कैलाश भट्ट वापस कांग्रेस में लौट आए हैं। कैलाश भट्ट के साथ उनके बड़े भाई प्रकाश चंद्र भट्ट ने भी ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कैलाश भट्ट व प्रकाश भट्ट का माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक विचारधारा है एवं कांग्रेस की विचारधारा के साथ चलने वाला व्यक्ति ही आगे बढ़ सकता है।

धीरे-धीरे भाजपा की असलियत जनता के सामने आ रही है। जनता का विश्वास भी कांग्रेस के प्रति देखने को मिल रहा है। रवि कश्यप ने कहा जो लोग कांग्रेस मुक्त हरिद्वार का सपना देखते हैं। उनको हरिद्वार की जनता 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी। कांग्रेस में वापसी करने वाले पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि दबाव बनाकर दल बदलने के लिए मजबूर करते हैं। कांग्रेस की विचारधाराओं से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता हूं। आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की औछी राजनीति से जनता को अवगत कराने का काम किया जाएगा। प्रकाश चंद्र भट्ट ने कहा कि सबके साथ मिलजुल कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर आशीष शर्मा, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, नमन अग्रवाल, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव गार्गी रॉय, नीलम शर्मा, यागिक वर्मा, शुभम नोटियाल, शुभम जोशी, एडवोकेट कुनाल गिरी, शानू गिरी, नीरज पाल, मोहन गिरी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *