विडियो:-मामूली बात पर आपस में भिड़े यात्री व दुकानदार, खूब मचाया उत्पात

Crime
Spread the love

तनवीर

धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वालों पर ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई

हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, 06 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही

हरिद्वार :-हर की पेड़ी के पास दुकानदारों व यात्रियों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। यात्रियों और दुकानदारों के बीच मामूली कहासुनी अचानक तकरार में बदल गई।गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसपर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर 06 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस ने ऑपरेशन ‘लगाम’ के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार हरिद्वार की धार्मिक गरिमा और शांति को भंग करने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

नाम पता आरोपी
प्रथम पक्ष
1= राजा पुत्र रघुनंदन भगत निवासी गुलाटी रेस्टोरेंट नियर हर की पैड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार
2= पवन पुत्र राजबहादुर निवासी उपरोक्त

द्वितीय पक्ष
1= सीपू पुत्र वीरेंद्र निवासी इंडस्ट्रीज एरिया जालंधर पंजाब
2= रोहित पुत्र अनूप लाल निवासी उपरोक्त
3= वंश पुत्र जितेंद्र निवासी उपरोक्त
4= शुभम पुत्र कृष्ण कुमार निवासी उपरोक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *