तनवीर
हरिद्वार, 29 अक्तूबर। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ एवं उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर हरिद्वार में भी परिवहन व्यवसायियों ने चक्का जाम किया। ट्रैवल कारोबारियों ने अपने वाहन सड़क पर नहीं उतारे। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सवारियां लेकर जा रहे वाहनों को भी खाली करा लिया गया।
हड़ताल के चलते रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्री परेशान रहे। टैक्सी नहीं मिलने से लोग इधर उधर भटकते रहे। कोई साधन नहीं मिलने पर बाहर से आए यात्रीयों होटल में शरण ली। यात्रियों का कहना है कि जो टैक्सी बुक की थी वह भी कैंसिल हो गई। हड़ताल के कारण समय बर्बाद हो गया।
ट्रैवल कारोबारियों ने शिवमूर्ति चौक पर प्रदर्शन भी किया। टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि सरकार टैक्स तो बढ़ा रही है। लेकिन किराया नहीं बढ़ाया जा रहा है। ट्रैवल कारोबारियों का शोषण किया जा रहा है। वाहनों की फिटनेस का कार्य निजी एजेंसियों को दिया जा रहा हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी चक्का जाम किया गया है। मांगे नहीं माने जाने पर परिवहन विभाग का घेराव किया जाएगा।
हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश मनोचा ने बताया कि परिवहन विभाग हर साल पांच से दस प्रतिशत टैक्स बढ़ा रहा है। जिसके विरोध में परिवहन व्यवसायियों ने चक्का जाम किया है। प्रदर्शन करने वालों में इकबाल सिंह, निर्मल सिंह, सचिन भाटिया, गुरचरण, अंशुल ठाकुर, वरुण भाटिया, पुष्पप्रीत, पिंकू, प्रदीप भाटिया, चेतन, दीप सिंह, अखिलेश, शम्मी, मनोज, शिवकुमार, रवि मनोचा, हिमांशु गुप्ता आदि शामिल रहे।


