तनवीर
हरिद्वार, 1 अप्रैल। राज्य लोकसेवा आयोग की पटवारी लेखपाल व एई जेई परीक्षा पेपर लीक मामले के आरोपी 50 हजार के इनामी भाजपा नेता संजय धारीवाल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी द्वारा नारसन से गिरफ्तार किया गया संजय धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए जमानत के प्रयासों में जुटा हुआ था। एसआईटी ने संजय धारीवाल के भाई के हरियाणा के करनाल स्थित मकान से 4 लाख 25 हजार कैश व 2 ब्लैंक चौक बरामद किए हैं। बरामद रकम में से एक लाख दस हजार रुपये पटवारी भर्ती तथा तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये व दोनों चैक एई जेई भर्ती से सम्बन्धित छात्रो से लिए गए थे।
एसआईटी ने संजय धारीवाल की निशानदेही पर उसके मौहम्मदपुर जट स्थित घर से अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने व परीक्षा केंद्रों तक ले जाने में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है। पटवारी व एई जेई भर्ती घोटाले में एसआईटी अब तक 38 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फरारी के दौरान संजय धारीवाल को प्रश्रय देने पर एसआईटी उसके भाई सुधीर व बहन के दामाद कोचिंग संचालक दीपेन्द्र पंवार उर्फ सोनू पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी मुकन्दरपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को भी गिरफ्तार कर चुकी है।


