तनवीर
हरिद्वार, 08 नवम्बर। उपनगरी ज्वालापुर मोहल्ला कस्साबान कि मुख्य रोड पर बैंक ऑफ़ बड़ोदा के एटीएम के बाहर कूड़े के ढेर लगने से बैंक कर्मचारीयों एवं उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ी मात्रा में एटीएम के दरवाजे के बाहर कूड़े के ढेर लग जाते हैं, सडन बदबू से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। व्यापारी एवं स्थानीय लोग भी कूड़े के ढेर से परेशान हो रहे हैं। सुबह के समय घरों का कूड़ा एटीएम के बाहर लग जाता है गनीमत है कि नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा उठा लेते हैं लेकिन क्षेत्र के लोग इस स्थान पर नहीं डालने की अपील भी कर रहे हैं।
व्यापारि विशाल चौहान, मुजफ्फर अंसारी, मानव चौहान, नफीस अंसारी, आदि का कहना है बैंक एटीएम के बाहर भारी मात्रा में घरों का कूड़ा फेंका जा रहा है कूड़े के ढेर पर आवारा पशु आ जाते हैं जिस कारण मार्ग भी अवरुद्ध हो जाता है कूड़ा एटीएम के बाहर नहीं फेंका जाना चाहिए। नगर निगम द्वारा डस्टबिन की व्यवस्था को लागू करना चाहिए, जिससे लोग नियत स्थान पर कूड़ा फेंक सके। कई बार कूड़ा समय पर नहीं उठ पाता है जिससे बैंक कर्मचारी एवं व्यापारियों को और असुविधा का सामना करना पड़ता है कहीं बार कूड़ा सड़क पर फैल जाता है।
स्थानीय लोग एवं व्यापारी भी लोगों से कूड़ा नहीं फेंकने की अपील कर चुके हैं। आसपास के क्षेत्र के लोग सुबह का कूड़ा सड़क पर ही फेक देते हैं। एटीएम पर आने वाले उपभोक्ताओं को कूड़े से ही होकर गुजरना पड़ता है। लोगों ने अपील की कि नगर निगम के अधिकारी सड़क पर कूड़े के ढेर का संज्ञान ले और समस्या का समाधान कराये।


