तनवीर
हरिद्वार में चाईनीज मांझे से न केवल लोग घायल हो रहे हैं। बल्कि बेजुबान जीवों पर भी चाईनीज मांझे का कहर जारी है। बाज और सांप जैसे जीव भी चाईनीज मांझे में फंसकर घायल हो रहे हैं। वन विभाग भी चाईनीज मांझे को लेकर अलर्ट हो गया है। शहरी इलाकों से सटे जंगलों में चाईनीज मांझे को वन विभाग की टीम नष्ट कर रही है। लोगों से भी चाईनीज मांझे का प्रयोग ना करने की अपील की जा रही है।
हरिद्वार के चंडी घाट शमशान घाट के पास पेड़ में चाईनीज मांझे में 3 दिनों से फंसे बाज को कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू किया है। कनखल के राजा गार्डन कॉलोनी में एक दुर्लभ प्रजाति का सांप भी चाईनीज मांझे में फंस गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की स्नैक रेस्क्यू टीम ने सांप को चाईनीज मांझे से मुक्त कराया।


