तनवीर
हरिद्वार, 13 जून। मोबाइल स्नेचिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाना सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। 30 मार्च को फरहान पुत्र जियाउद्दीन निवासी रोशनाबाद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बाइक सवार अज्ञात आरोपियों द्वारा मोबाइल लूट लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी फैसल को गिरफ्तार कर लिया था।
जबकि दूसरा आरोपी आफाक उर्फ काला पुत्र साकिर निवासी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जिला फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त बाइक समेत उसे नवोदय नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष, महावीर सिंह शामिल रहे।