तनवीर
हरिद्वार, 3 मई। नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाना बुग्गावाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव छोड़कर भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस टीम ने भागने से पहले ही उसे दबोच लिया। 30 अप्रैल को थाना क्षेत्र के रहने वाले पिता ने नदीम पुत्र नाजिम निवासी बंजारेवाला को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देकर नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
एसएसपी ने नाबालिक की तत्काल बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। आरोपी नदीम की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसे आर्शीवाद वैडिंग प्वाइंट तेलपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी, कांस्टेबल विक्रम, होमगार्ड तेलूराम शामिल रहे।