तनवीर
हरिद्वार, 29 दिसम्बर। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.61 ग्राम स्मैक और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर टीमों गठन किया गया है। रविवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम ने रेगुलेटर पुल के पास चेकिंग के दौरान मुन्तहिर पुत्र शाहिद निवासी गढमीरपुर मोटर साइकिल से स्मैक परिवहन करते हुए दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विजय प्रकाश, अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार, हेडकांस्टेबल प्रशान्त यादव, कांस्टेबल कपिल गोला शामिल रहे।


