तनवीर
हरिद्वार, 23 अक्तूबर। दीपावली पर पटाखे फोडने को लेकर हुए विवाद में किशोरों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के आरोपी लकसर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ की कैन भी बरामद की है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ज्वलनशील पदार्थ बेचने वाले पंसारी की दुकान से 18 जैरीकैन बरामद की है।
22 अक्तूबर की रात भिक्कमपुर गांव में पटाखे चलाने को लेकर विवाद होने पर गांव के ही गोरधन उर्फ दिलेराम ने शराब के नशे में चार किशोरांे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। जिसमें चार किशोर झुलस गए थे। बुरी तरह झुलसे एक किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद किशोरों के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी गोरधन की जमकर पिटायी करने के बाद पुलिस को सौंप दिया थां। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि ज्वलनशील पदार्थ उसने लक्सर मेन बाजार में स्थित मामचन्द पन्सारी की दुकान से खरीदा था। इसके बाद एसडीएम लकसर के निर्देश पर तहसीलदार लकसर ने पंसारी की दुकान पर छापा मारकर मौके से 18 जैरीकैन अवैध ज्वलनशील पदार्थ तेजाब बरामद कर लिया। दुकानदार के लाइसेन्स व भारी मात्रा में बरामद ज्वलनशील पदार्थ के श्रोत की जानकारी की जा रही है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही दुकानदार शिवा पुत्र संजय फरार हो गया।


