हरिद्वार, 1 अक्टूबर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल से स्मैक तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी ने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ टीम ने चैंकिंग के दौरान नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास मोहसिन पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर व समीर पुत्र नसीम निवासी मोहल्ला पांवधौई को बाइक से स्मैक तस्करी करते हुए दबोच लिया।
पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र चौहान, कांस्टेबल रोहित कुमार, मनोज डोभाल, एएनटीएफ हेड कांस्टेबल राजवर्धन व कांस्टेबल सतेन्द्र चौधरी शामिल रहे।
