भेल में हुई करोड़ों की चोरी में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime Uncategorized
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 मार्च। गत वर्ष भेल के सेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम में हुई करोड़ों रूपए की चोरी की घटना में शामिल रहे वांछित आरोपी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 4 आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गत वर्ष अगस्त में बीएचईएल के सेेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम से सफेद धातु की 546 सिल्लियां चोरी कर ली गयी थी। भेल की और से चोरी का मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने करीब एक करोड़ रूपए की चोरी की घटना का अंजाम देने वाले 4 आरोपियों सुशील पुत्र ईसम सिंह, मोहन पुत्र ब्रह्मनाथ, सुन्दर पुत्र बाबूराम सिंह व शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन को चोरी की गयी 768 किलोग्राम धातुओ की सिल्लियो एवं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार सहित गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था।

पुलिस जांच में मोहित पुत्र हरपाल निवासी मौहल्ला पतियापाड़ा चांदपुरी बिजनौर का नाम भी प्रकाश में आया था। जो कि घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। मोहित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे फाउण्ड्री गेट से धीरवाली की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, कांस्टेबल दीप गौड़ व विवेक गुसांई शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *