तनवीर
हरिद्वार, 26 अगस्त। लकसर कोतवाली पुलिस ने तमंचा लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसार आरोपी लोगों पर रौब जमाने के लिए तमंचा रखता था और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
एसएसपी के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गौरव पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम गंगदासपुर लक्सर को तमंचे समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई नीरज रावत, कांस्टेबल प्रदीप कन्नौजिया, अनिल वर्मा आदि शामिल रहे।


