अमरीश
हरिद्वार, 3 अगस्त। नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुर कलां निवासी महिला ने उसकी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी रोहित थापा पुत्र तिलक बहादुर निवासी मोतीचूर लाईनपाल हरिपुर कलां को चित्रकूट घाट सप्तऋषि से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएसआई मुकेश थलेड़ी, एसआई प्रियंका भारद्वाज, कांस्टेबल अर्जुन सिंह व जसविन्दर सिंह शामिल रहे।


