तनवीर
हरिद्वार, 2 जून। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज करने के बाद ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर निवासी युवती ने सराय निवासी समीर अंसारी पुत्र नौशाद पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को सराय से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, कांस्टेबल रोहित कुमार व मनोज डोभाल शामिल रहे।