तनवीर
हरिद्वार, 3 अक्तूबर। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलरूप से बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है। 21 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिगा के परिजनों ने प्रकाश केशव पुत्र केशव हाल निवासी जुर्स कंट्री ज्वालापुर को नामजद करते हुए पुत्री के साथ अश्लील हरकत, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एसआई सोनल रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई बार दबिश दी। लेकिन वह घटना के दिन से फरार चल रहा था। उसने अपना मोइबल नंबर की बंद कर दिया और लगातार ठिकाने बदल रहा था। 2 अक्तूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह व प्रवीन नेगी शामिल रहे।