तनवीर
हरिद्वार, 3 जुलाई। थाना पथरी पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने समीर पुत्र मुन्ना हसन निवासी ग्राम नसीरपुर कलां को स्मैक तस्करी करते हुए दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल अजीत तोमर, ब्रह्मदत्त जोशी शामिल रहे।


