तनवीर
हरिद्वार, 12 अगस्त। थाना श्यामपुर पुलिस ने स्मैक तस्करी करने आए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस की धरपकड़ के दौरान एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए सहारनुपर निवासी आरोपी के कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
नशा तस्करी रोकने के लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को चण्डीघाट चौकी के समीप अस्थाई बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने रवि पुत्र यशपाल निवासी पीर माजरा खत्री वाला थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर को स्मैक सहित दबोच लिया। जबकि एक आरोपी आकाश पुत्र प्रेमचंद निवासी रविदास मंदिर वाली जगजीतपुर हरिद्वार मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर व कांस्टेबल राजवीर सिंह शामिल रहे।