भारतीय योग संस्थान का 56वां स्थापना दिवस मनाया

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 10 अप्रैल। उत्तरी जिला इकाई हरिद्वार के संयोजन में भारतीय योग संस्थान का 56वां स्थापना दिवस ज्वालपुर स्थित मोती महल में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर योग शिक्षकों द्वारा साधकों को योग साधना करायी गयी। उत्तरी जिला इकाई के पदाधिकारियों जिले के केंद्रो का विवरण दिया व नियमित योग साधना से होने वाले लाभ के विषय में योग साधकों व आमजन को जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के दौरान योग साधकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी डा.उदय नारायण पांडे ने कहा कि आज योग की महत्ता को पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है। प्राचीन ऋषियों द्वारा प्रतिपादित योग असाध्य रोगों के उपचार में भी पूरी तरह कारगर है। योग के नियमित अभ्यास से बेहतर स्वास्थ्य व लंबी आयु भी प्राप्त की जा सकती है। पंडित पदम प्रकाश ने कहा कि योग अभ्यास का लाभ आमजन को मिले। इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने पंडित नारायण दत्त तिवारी यूथ हाॅस्टल में योग कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा। इस दौरान प्रांतीय संगठन मंत्री सुखदेव राज सिडाना, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश सिंगले, उत्तरी जिला प्रधान हरीश तनेजा. मुख्य अतिथि डा.उदय नारायण पांडे, पदमप्रकाश शर्मा, डा.प्रवीन रेड्डी, क्षेत्रीय अधिकारी, केंद्र प्रमुख, शिक्षक, योग साधक व साधिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन जय ध्यानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *