तनवीर
हरिद्वार, 30 सितम्बर। पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे की हालत में लोहे की रॉड़ से वार कर पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड़ भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरेापी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। रविवार की रात कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांर्गत लेबर कालोनी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लोहे ही रॉड़ से वार कर हत्या कर दी थी। महिला मंजू देवी (40 वर्ष) को मेला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए। महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर हत्यारोपी पति की तलाश करते हुए पुलिस ने आरोपी घनश्याम पुत्र रतिराम को भेल सेक्टर-5 स्टेडियम के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पत्नी से विवाद के बाद नशे की हालत में हत्या करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई देवेन्द्र पाल, कांस्टेबल सुमित जुयाल, उदय चौहान शामिल रहे।