तनवीर
हरिद्वार, 25 मई। चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी करने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी ट्रैवल्स व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है। गांधीनगर कर्नाटक निवासी आचक प्रदुमन व उनके मित्रों ने खड़खड़ी स्थित श्रीराम ट्रैवल्स के मालिक नीरजपाल के माध्यम से चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन जब वे यात्रा रवाना होने लगे तो पुलिस चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन में अंकित यात्रा की तिथी 24.05.2024 से 26.05.2024 को जांचने पर यह तिथी फर्जी पायी गई।
रजिस्ट्रेशन पत्र के क्यूआर कोड को स्कैन करने पर पता चला कि यात्रा की वास्तविक तिथि 10.06.2024 से 20.06.2024 तक है। धोखाधड़ी का पता चलने पर आचक प्रदुमन ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी ट्रैवल व्यवसायी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी नीरजपाल पुत्र रामबाबू पाल निवासी कुंज गली खड़खड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई यशवीर सिंह, खड़खड़ी चौकी इंचार्ज एसआई संजीत कंडारी, कांस्टेबल शिवानंद व हरवीर सिंह शामिल रहे।


