तनवीर
हरिद्वार, 19 मार्च। थाना पथरी पुलिस ने प्रमोद हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। थाना पथरी क्षेत्र में ग्राम शिवगढ़ में दो पक्षो में हुये झगड़े में प्रमोद की मौत हो गयी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। जबकि दो आरोपी दिलीप पुत्र धर्मेंद्र व अनिल पुत्र पालेराम निवासी ग्राम शिवगढ़ फरार चल रहे थे। फरार चल रहे दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने उन्हें शिवगढ़ प्राइमरी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसआई रोहित कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह, राकेश नेगी, जितेंद्र पुंडीर, राजीव बिष्ट शामिल रहे।