चोरी के मामले में पुलिस ने किए दो आरोपी गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 13 अगस्त। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाईल फोन जेवर बरामद हुए हैं। हाल ही में जेल से छूटे आरोपी रानीपुर मोड़ के आसपास के इलाके में चोरी की वारदता को अंजाम दे रहे थे। शिवलोक कालोनी निवासी शिवकुमार ग्रोवर ने पुलिस को तहरीर देकर 10-11 अगस्त की रात में उनके घर का दरवाजा काटकर 40 हजार रूपए की नकदी व दो मोबाईल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर केंद्रीय विद्यालय से स्वर्ण जयंती चौक के समीप मंदिर जाने वाले रास्ते से दो संदिग्धों को दबोच लिया।

हिरासत लिए गए आशीष उर्फ शिबू पुत्र सोहनलाल निवासी हाउस नंबर 352 गली नंबर 4 टिबडी व संदीप पुत्र मदन मूल निवासी ग्राम तरछा जिला सिरसा हाल पता संजय नगर टिबड़ी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर शिवलोक कालोनी सहित कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत चंद्राचार्य चौक के समीप विनायक होटल के सामने वाली कालोनी मे एक मकान में घुसकर सोने की ज्वेलरी व करीब 10 हजार रूपये चोरी करने की वारदात को भी अंजाम दिया है।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी नशे की के आदी हैं और हाल ही में चोरी के मामले में जेल से जमानत पर छूटे हैं। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाईल फोन के अलावा चेन, पैंडेट व अंगूठी बरामद हुई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसआई अनुरोध व्यास, हेडकांस्टेबल चंद्रशेखर भट्ट, कांस्टेबल अमित चौधरी, सुनील तोमर, उदय नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *