तनवीर
हरिद्वार, 18 अक्तूबर। सिडकुल में राह चलते व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। शुक्रवार को शिवम कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी बावनपुरा जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी मीनाक्षीपुरम सिडकुल ने तीन बाइक सवारों पर उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज किया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए दवा चौक के पास से बाइक सवार दो आरोपियों धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद व सागर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम शिवपुरी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट, कांस्टेबल प्रमोद कुमार व प्रदीप शामिल रहे।


