तनवीर
हरिद्वार, 21 जुलाई। नगर कोतवाली पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए 12 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। मुखिया गली निवासी सुनील कुमार व निर्मला छावनी निवासी अमन कश्यप द्वारा कराए गए बाइक चोरी के मामलों की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर सुरागरसी करते हुए रोडीवेलवाला के पास सर्विस रोड से विक्की पुत्र लोकेन्द्र निवासी मौहल्ला बागबान छापेग्रान कस्बा नहटौर थाना नहटौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व दुष्यन्त पुत्र प्रवीन निवासी ग्राम महमूदपुर मिलक उर्फ बच्चे वाला थाना नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 11 अन्य बरामद बरामद की। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन सिंह, एसआई निशा सिंह, कांस्टेबल सुमित, हरीश रतूड़ी, अमित भट्ट व सौरभ नौटियाल शामिल रहे।


