तनवीर
हरिद्वार, 2 सितम्बर। एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिरोज पुत्र निसार निवासी ग्राम कासमपुर बुड्डा हेडी थाना पथरी ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं आया। आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई नवीन नेगी, कांस्टेबल मनोज डोभाल, नरेंद्र राणा, नवीन क्षेत्री शामिल रहे।