पुलिस ने दबोचा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फराच चल रहा कालनेमि

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


नाबालिग को मनोकामना पूर्ति का लालच देकर बनाया था दुष्कर्म का शिकार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर का रहने वाला है आरोपी
पत्नी के साथ मारपीट और दहेज उत्पीड़न सहित दर्ज हैं कई मुकद्मे
हरिद्वार, 8 अगस्त। ऑपरेशन कालनेमी के तहत थाना श्यामपुर पुलिस ने अलग-अलग देवताओं का रूप धारण करने वाले एक शातिर बहुरूपिए को गिरफ्तार किया है। कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में दबोचे गए आरोपी पर एक नाबालिग को मनोकामना पूर्ति का लालच देकर दुष्कर्म करने सहित कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए देवताओं का रूप धरकर घूम रहा आरोपी लड़कियों व महिलाओं को मनोकामना पूर्ण करने का आश्वासन देकर ठगी और गलत कार्य करता था।


धार्मिक आस्था एवं विश्वास का फायदा उठाकर गलत कृत्य कर रहे आपराधिक तत्वों के आडंबरों का पर्दाफाश़ करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस पूरे प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमी चला रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में ऑपरेशन कालनेमी के तहत लगातार कार्यवाही कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया।
एसपी सिटी एवं सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में काम कर ही कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर एवं एसओजी टीम को चण्डीघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति भगवान शिव का वेश धारण कर घूमते मिला। पुलिस को देख व्यक्ति की हरकतों में आए बदलाव से संदेद होने पर पुलिसकर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक सैनी पुत्र रणवीर सैनी निवासी गली नं.बी-9 सुभाष नगर ज्वालापुर बताया। उसने बताया कि वह लडकियो व महिलाओं को शिव भगवान का आशीर्वाद और प्रसाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आश्वासन देता है। पुलिस टीम ने जब गहराई से जांच की तो पता चला कि वह श्यामपुर थाने में दर्ज नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर एवं झूठे प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित है। इसके अलावा आरोपी पर अपनी पत्नी से मारपीट, गालीगलौच कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में थाना मंडी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दहेज अधिनियम तथा भा.द.वि. की अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अतिरिक्त धार्मिक स्वतंत्रता को आघात करने बलवा, मारपीट, शांतिभंग के आरोपों में उस पर कोतवाली ज्वालापुर में कई मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को परम ज्ञानी एवं त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर भोली-भाली महिलाओं और छोटी बच्चियों को बहला फुसलाकर और प्रसाद खिलाकर गलत कार्य करता था। पुलिस टीम उसका शिकार बनी अन्य महिलाओं और बच्चियों की भी तलाश कर रही है। जिससे उसे सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।
पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसओजी प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई देवंेंद्र सिंह तोमर, एसओजी एसआई पवन डिमरी, महिला एसआई अंजना चौहान, हेडकांस्टेबल प्रेम, एसओजी कांस्टेबल नरेंद्र, वसीम, कांस्टेबल अनिल रावत, राजवीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *