तनवीर
हरिद्वार, 20 नवम्बर। नगर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ ने स्मैक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 39.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसएसपी के निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। मंगलवार को चित्रकूट घाट के सामने बंधा रोड़ पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने फईम पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम सुसैनिया थाना कोतवाली सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर को दबोच लिया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नौ सौ रूपए बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई आशीष नेगी, एएसआई अरविन्द भट्ट, कांस्टेबल मनविन्दर सिंह, एएनटीएफ एसआई रंजीत तोमर, कांस्टेबल राजवर्धन व सत्येंद्र शामिल रहे।
इसके अलावा ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 किलो 426 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान रेगुलेटर पुल नहर पटरी से गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिल कुमार गुप्ता उर्फ बिल्ली पुत्र गोबरे बनिया निवासी लालजीवाला हरिद्वार मूल निवासी ग्राम बालपुर करनैलगंज गोंडा उत्तर प्रदेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर, हेडकांस्टेबल हिमेशचंद्र, कांस्टेबल मनोज डोभाल शामिल रहे।


